अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद धरती पर वापस लौटे है। ISS (International Space Station) पर उनका मिशन 8 दिन का था लेकिन उनका यह मिशन 9 महीने तक चला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अंतरिक्ष में अधिक समय तक रहने के लिए उन्हें ओवरटाइम का भुगतान किया जाएगा। ट्रंप ने कहा, अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपनी जेब से उनको पेमेंट करूंगा । जो कुछ उन्होंने सहा है उसके लिए यह करना कोई बड़ी बात नहीं है। बता दें कि अंतरिक्ष यात्री NASA के अन्य अंतरिक्षयात्रियों की तरह ही एक मानक वेतन प्राप्त करते हैं। NASA के कर्मचारियों को हफ्ते में 40 घंटे काम करने होते हैं। वहीं, ओवरटाइम, सप्ताहांत या छुट्टियों के लिए उन्हें अतिरिक्त भुगतान नहीं मिलता है।
ट्रंप ने एलन मस्क का जताया आभार
ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्रियों, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाने के लिए स्पेसएक्स के एलन मस्क का आभार व्यक्त किया। SpaceX के मालिक एलन मस्क को धन्यवाद देते हुए ट्रंप ने कहा, “अगर हमारे पास एलन नहीं होते तो वे लंबे समय तक वहां रह सकते थे। अंतरिक्ष में 9-10 महीने रहने के बाद शरीर खराब होने लगता है। सोचिए अगर हमारे पास समय नहीं होता?” उन्होंने आगे कहा, 14, 15 महीनों के बाद हड्डियां खराब हो जाती, अगर हमारे पास मस्क नहीं होते, तो वो लंबे समय तक स्पेस स्टेशन में ही रहते फिर उन्हें और कौन धरती पर वापस ले कर आता।
कितनी है सुनीता विलियम्स की सैलरी?
रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता विलियम्स को आम तौर पर जीएस -15 वेतन ग्रेड के तहत सैलरी मिलती है। उनकी वार्षिक सैलरी लगभग 152,258 डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपये प्रति वर्ष है। बात करें सुनीता विलियम्स की नेट वर्थ के बारे में तो सुनीता विलियम्स और उनके पति माइकल विलियम्स की कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर (लगभग 44 करोड़ रुपये) है।