टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह कपल साल 2020 में शादी के बंधन में बंधा और 20 मार्च 2025 को कोर्ट ने कपल की तलाक की अर्जी को मंजूरी दी जिसके बाद दोनों का जन्मों का नाता टूट गया। अब युजवेंद्र चहल के फैन्स धनश्री वर्मा को खूब ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। ये तो फिर भी समझ आता है लेकिन इन सबके बीच टीवी की एक टॉप एक्ट्रेस बिना मतलब नेटिजेंस के निशाने पर आ गईं। दरअसल, युजवेंद्र चहल के फैन्स धनश्री और टीवी की नागिन सुरभि चंदना के बीच कंफ्यूज हो गए हैं। लोग धनश्री समझकर सुरभि चंदना को न सिर्फ टारगेट कर रहे हैं, बल्कि उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।
सुरभि को धनश्री समझ बैठे लोग
दरअसल सुरभि चंदना की शक्ल युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा से काफी मिलता-जुलता है। सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसपर लोगों ने उन्हें धनश्री समझते हुए कमेंट किए हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो पर लिखा हैं, ‘युजी भाई का दिल क्यों तोड़ा’। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘चहल को धोखा क्यों दिया’। लेकिन कुछ फैंस ने सुरभि के सपोर्ट में आकर कहा- तुम लोग इन्हें क्यों सुना रहे हो। ये चहल की बीवी नहीं है। एक यूजर ने लिखा है- 'तुम लोग इन्हें क्यों सुना रहे हो, ये चहल की पत्नी नहीं है।' वहीं एक यूजर ने लिखा है- 'अरे ये सुरभि है धनश्री नहीं', जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- 'अरे धनश्री नहीं है, इसको क्यों ट्रोल कर रहे हो।
एक्ट्रेस ने नहीं तोड़ी चुप्पी
लोगों के बीच इस गलतफहमी के बावजूद भी सुरभि चंदना ने इसपर चुप्पी नहीं तोड़ी है। न ही उन्होंने लोगों के कमेंट पर कोई रिप्लाई दिया है। सुरभि अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने पिछले साल मार्च महीने में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की थी। सुरभि चंदना, टीवी की नागिन सीरियल की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं और घर-घर में पॉपुलर भी हैं। वो लंबे समय से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही हैं।