मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने कई बड़े सितारों को अपने इशारों पर नचाया है। हाल ही में, उन्होंने साउथ की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के लिए एक गाने कोरियोग्राफ किया था। इस अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सितारों को अल्लू अर्जुन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
गणेश आचार्य की कोरियोग्राफी की जमकर तारीफ
गणेश आचार्य हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने करियर और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि 'पुष्पा' के गानों की कोरियोग्राफी करने के बाद पांच दिन बाद अल्लू अर्जुन ने खुद उन्हें फोन किया।
गणेश आचार्य ने कहा, "अल्लू अर्जुन ने मुझे फोन करके मेरी कोरियोग्राफी की तारीफ की और कहा कि मैंने गानों में जादू भर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि लोग उनकी तारीफ भी मेरी वजह से कर रहे हैं। यह मेरे लिए एक खास अनुभव था।"
बॉलीवुड सितारों से तुलना
गणेश आचार्य ने इस बातचीत में यह भी कहा कि वह सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक किसी बॉलीवुड स्टार ने उन्हें फोन करके इस तरह से सराहा नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि अल्लू अर्जुन ने उन्हें फिल्म की सक्सेस मीट में भी आमंत्रित किया।
गणेश आचार्य ने बताया कि जब वह 'पुष्पा' की सक्सेस मीट में गए, तो उन्होंने देखा कि वहां एक अलग तरह का सम्मान दिया जा रहा था। उन्होंने बताया, "अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार ने लाइटमैन और स्पॉट बॉयज को फिल्म की सफलता के लिए अवॉर्ड दिए। यह दृश्य मैंने पहली बार देखा।"
बॉलीवुड में सम्मान की कमी
गणेश आचार्य ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा, "मैं बॉलीवुड की बुराई नहीं कर रहा, यह हमारे लिए भगवान के समान है। लेकिन, इस तरह का सम्मान बॉलीवुड में क्यों नहीं दिखता? यहां से गंदगी साफ होनी चाहिए।"
गणेश आचार्य के इन अनुभवों से यह साफ है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हर कलाकार और क्रू मेंबर का सम्मान किया जाता है। बॉलीवुड को भी इससे सीख लेनी चाहिए और अपने वर्किंग कल्चर में बदलाव लाना चाहिए ताकि कलाकारों और तकनीकी टीम को उचित सम्मान मिल सके।