यूपी के मंत्री जी की बढ़ी मुश्किल, शपथपत्र में गलत उम्र बताने के आरोप के बाद जांच के आदेश

Authored By: News Corridors Desk | 26 Mar 2025, 02:23 PM
news-banner
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती है । चुनाव में दिए शपथ पत्र में आयु के बारे में गलत जानकारी देने के आरोपों की जांच शुरू हो गई है । आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने दरियाबाद, बाराबंकी के विधायक सतीश चंद्र शर्मा पर उम्र छिपा कर चुनाव लड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होने  इस मामले में निर्वाचन आयोग से जांच और कार्रवाई की मांग की थी । 

MFJ0ea9.jpeg

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि सतीश चंद्र शर्मा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में दिए शपथपत्र में अपनी उम्र 40 वर्ष बताया था । इसके 5 साल बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होने जो शपथपत्र दिया उसमें अपनी उम्र 39 साल बताई जो संभव नहीं है । 

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी, बाराबंकी ने एसडीएम रामसनेही घाट को पत्र भेज कर सतीश चंद्र शर्मा के जन्म तिथि में भिन्नता के आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं । इसके साथ ही की गई कार्रवाई से जिला निर्वाचन अधिकारी बाराबंकी तथा अमिताभ ठाकुर को अवगत कराने के आदेश भी दिए गए हैं । 

WuxP5Hb.jpeg