Train Accident: यूपी के मिर्जापुर में कटकर चार श्रद्थालुओं की मौत

Authored By: News Corridors Desk | 05 Nov 2025, 01:09 PM
news-banner

चुनार (मिर्जापुर)। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह ट्रेन से कटकर कार्तिक पूर्णिमा स्नान को पहुंचे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 


हावड़ा से चलकर कालका को जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से इन लोगों की मौत हुई। ये सभी श्रद्धालु यात्री चोपन- प्रयागराज एक्सप्रेस से चुनार रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। 
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए ये श्रद्धालु यात्री मिर्जापुर आए थे। लेकिन फुटओवर ब्रिज होने के बावजूद गलत दिशा में उतरने के बाद वे पटरी से प्लेटफॉर्म क्रॉस कर रहे थे। उसी दौरान कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। 


हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे अधिकारी राहत व बचाव कार्य में लग गए।