बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में 90 के दशक की इस हसीना का नाम शामिल है, जोकि तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं। यहां तक कि सलमान खान तो इससे शादी भी करना चाहते थे। क्या आप इन्हें पहचान पाए? हम बात कर रहे हैं जूही चावला की। दरअसल, हुरुन इंडिया ने साल 2024 की रिचेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में जूही चावला भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बनकर सामने आई हैं। बता दें, जूही ने यह पैसा अपनी फिल्मों से कम और बिजनेस से ज्यादा कमाया है। जूही के पति जय मेहता खुद एक बिजनेमैन हैं, जिनके साथ जूही रियल एस्टेट में पैसा इन्वेस्ट करती हैं। जूही की कमाई का मुख्य सोर्स उनका बिजनेसमाइंड है। हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक, जूही चावला की नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये आंकी गई है। जूही चावला ने प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, और दीपिका पादुकोण को भी पछाड़ दिया है। सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाली एक्ट्रेस की बात करें तो जूही चावला के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम ऐश्वर्या राय है जिनकी नेटवर्थ 850 करोड़ है। उनके बाद तीसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा है, जिनकी नेटवर्थ 650 करोड़ है।
शाहरुख के साथ खरीदी टीम
जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सह-मालिक हैं। उन्होंने साल 2007 में शाहरुख खान और अपने पति जय मेहता के साथ मिलकर इस आईपीएल टीम को लगभग 623 करोड़ रुपये में खरीदा था। बता दें कि केकेआर की टीम ने अब तक तीन बार आईपीएल खिताब जीता है। कोलकाता 2012, 2014 और 2024 में चैंपियन बना था। कोलकाता नाइट राइडर्स समय मौजुदा चैंपियन है इस सीजन में अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तान दी गई है शाहरुख खान और जूही चावला की यह टीम अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी है।
खुद की कंपनी भी बनाई
जूही रेड चिलीज ग्रुप की सह-संस्थापक भी हैं, जो शाहरुख खान की एंटरटेनमेंट और प्रोडक्शन कंपनी है। इसके अलावा उनके पास सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है, जो उनके पति के मेहता ग्रुप का हिस्सा है। जूही चावला की फिल्मों की बात करें तो उनकी आखिरी हिट फिल्म लक बाय चांस थी। ये फिल्म 2009 में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। उसके बाद से जूही फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाती हुई नजर आई हैं।