अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर से एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पठान खान (40) पुत्र दीनू खान बताया जा रहा है, जो जैसलमेर का ही निवासी है। उस पर पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारियां भेजने का शक जताया गया है।
सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं कड़ी पूछताछ
शक के आधार पर खुफिया एजेंसियों और मोहनगढ़ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पठान खान को मोहनगढ़ नहरी इलाके की जीरो आरडी से हिरासत में लिया। अब सुरक्षा एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं। साथ ही, यह जांच की जा रही है कि उसने अब तक पाकिस्तान को कौन-कौन सी खुफिया जानकारियां भेजी हैं।
पाकिस्तान में हैं आरोपी के रिश्तेदार
गौरतलब है कि पठान खान के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। वर्ष 2019 में वह खुद भी पाकिस्तान यात्रा कर चुका है। तभी से उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए थीं। लगातार पाकिस्तान के संपर्क में रहने के कारण खुफिया एजेंसियों ने उसकी गतिविधियों की बारीकी से निगरानी शुरू कर दी थी।
देर रात खेत से किया गया गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, पठान खान का मोहनगढ़ नहरी इलाके के जीरो आरडी में मुरबा (खेत) है, जहां वह खेती करता था। लेकिन, वह लंबे समय से भारतीय सेना के क्षेत्र की वीडियो और फोटो पाकिस्तानी एजेंसियों को भेज रहा था। इसी संदेह में सुरक्षा एजेंसियों और मोहनगढ़ थाना पुलिस ने बीती रात करीब 3 बजे उसके खेत से उसे गिरफ्तार किया।
मोबाइल की हो रही है जांच, नहीं दी अब तक सफाई
गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां पठान खान को संयुक्त जांच कमेटी के सामने लेकर आई हैं, जहां जिले में तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा, उसका मोबाइल जब्त कर उसकी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किन-किन लोगों से संपर्क किया और कौन-कौन सी जानकारी साझा की।
फिलहाल, आरोपी की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि पठान खान के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और इस जासूसी नेटवर्क में कितने लोग शामिल हो सकते हैं।