संडेज़ ऑन साइकल्स: फिट इंडिया की ओर एक सशक्त पहल

Authored By: News Corridors Desk | 23 Mar 2025, 06:10 PM
news-banner
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) ने फिट इंडिया मूवमेंट और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में "संडेज़ ऑन साइकल्स" का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मोटापा मुक्त भारत" के दृष्टिकोण को साकार करना था।

35 स्थानों पर साइकलथॉन का भव्य आयोजन

इस आयोजन के तहत देशभर में 35 स्थानों पर साइकलथॉन आयोजित किए गए, जिससे फिटनेस और सक्रिय जीवन शैली को प्रोत्साहन मिला। यह आयोजन हर उम्र के लोगों को प्रेरित करने का एक बेहतरीन माध्यम बना, जिससे लोगों में साइक्लिंग के प्रति जागरूकता बढ़ी।

दिल्ली संस्करण की भव्यता

दिल्ली में आयोजित साइकलथॉन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस आयोजन में PEFI के गणमान्य सदस्य डॉ. ए.के. बंसल (अध्यक्ष, PEFI) और डॉ. पीयूष जैन (राष्ट्रीय सचिव, PEFI) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

1700 से अधिक साइक्लिंग उत्साही बने हिस्सा

दिल्ली में 1700 से अधिक साइक्लिंग प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिससे यह एक बड़ी सफलता साबित हुई। प्रतिभागियों ने मेजर ध्यानचंद्र नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली से इंडिया गेट होते हुए विजय चौक तक साइक्लिंग की। इस पहल ने सामूहिक स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फिट इंडिया मूवमेंट और साइक्लिंग का महत्व

"संडेज़ ऑन साइकल्स" न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देता है। नियमित साइक्लिंग दिल, फेफड़ों और मांसपेशियों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है और वातावरण में प्रदूषण कम करने में मदद करती है।

"संडेज़ ऑन साइकल्स" कार्यक्रम ने सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने और मोटापा मुक्त भारत की दिशा में कदम बढ़ाने का एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। यह पहल निश्चित रूप से देशभर में फिटनेस को लेकर एक नई लहर पैदा करेगी और लोगों को स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी।