PATNA CRIME : अमेरिका से बिहार लौटा था NRI, लुटेरों ने सरेआम मार दी गोली

Authored By: News Corridors Desk | 22 Mar 2025, 03:36 PM
news-banner

बिहार में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। राज्य में इन दिनों अपराधी कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। अभी भी दिनदहाड़े मर्डर और लूट की वारदातें सामने आती रहती है। हाल ही में पटना में लूटपाट के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। 

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक युवक राहुल आनंद NRI है और अमेरिका से परिवार के साथ होली मनाने के लिए बिहार आया था। यह मामला वैशाली जिले का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में पटना के पारस अस्पताल में युवक को भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपियों की गिफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर किया है।  

मां और बच्चों के सामने बेटे को मारी गोली

यह घटना शुक्रवार सुबह हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर राजापाकर थाना के उफरौली डैली पुल के पास हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर अमेरिका में जॉब कर रहा था। होली त्योहार में छुट्टी पर हाजीपुर जंदाहा बबूना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अपनी मां और बच्ची के साथ घर लौट रहे थे। 

दो अज्ञात युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने से मृतक को रुकवाया और उसके गले में पहने सोने की चेन को छीनने की कोशिश करने लगे। जब युवक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके कमर में गोली मार दी और अपराधी चेन छिनकर फरार हो गए। इस पूरी घटना को एक मां ने अपनी आंखों से देखा। अपराधी बगैर किसी डर के इस तरह की घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं।