NDA Manifesto: बिहार के लिए पंचामृत गारंटी

Authored By: News Corridors Desk | 01 Nov 2025, 11:00 AM
news-banner

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में  माहौल गर्म है और NDA गठबंधन ने अपने  ‘संकल्प पत्र’ के जरिए बड़ा दांव खेल दिया है।
NDA ने शुक्रवार को अपना चुनाव घोषणापत्र जारी करते हुए इस बार का नारा दिया है- “पंचामृत गारंटी”, यानी बिहार के हर वर्ग के लिए 5 बड़े  वादे। 
NDA नेताओं ने दावा किया कि यह सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि गारंटी है- जो हर हाल में पूरी होगी। NDA ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो राज्य के गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को इन 5 गारंटियों का सीधा फायदा मिलेगा.. जैसे गरीबों को मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख पक्के मकान, और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा। उनका कहना है कि ये गारंटियां बिहार को नए विकास युग में ले जाएंगी। 

NDA की योजनाएं
NDA का वादा है कि 1 करोड़ रोजगार के अवसर बनाए जाएंगे। सरकारी नौकरियों के साथ-साथ उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस सेक्टर में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। 
घोषणापत्र के अनुसार हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे ताकि युवाओं को AI, डेटा एनालिटिक्स, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर जैसे आधुनिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण मिल सके।
सत्ता में आने पर बिहार में NDA सरकार कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना शुरू करेगी जिसके तहत हर किसान परिवार को सालाना ₹9,000 देने का वादा किया गया है। साथ ही किसानों की सभी फसलों को MSP पर खरीदने की गारंटी दी गई है।
घोषणापत्र में बिहार में 7 नए एक्सप्रेसवे, 3600 किलोमीटर रेल पथ का आधुनिकीकरण और 4 शहरों में नई मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बताई गई है- ताकि हर जिले तक बेहतर कनेक्टिविटी पहुंच सके।
NDA ने वादा किया है कि 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। उन्हें स्वरोजगार और छोटे उद्योगों से जोड़ा जाएगा। हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज, और 50 लाख पक्के मकान देने की बात कही गई है।