दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और प्रकाश पर्व के अवसर पर जनता को बधाई दी है।
मोदी ने कहा, "भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा यह पवित्र अवसर सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। पवित्र स्नान, दान, आरती और पूजा से जुड़ी हमारी पवित्र परंपरा सभी के जीवन को रोशन करे।"
मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन और संदेश शाश्वत ज्ञान के साथ मानवता का हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा। मोदी ने कहा, "करुणा, समानता, विनम्रता और सेवा की उनकी शिक्षाएँ अत्यन्त प्रेरणादायक हैं।"