लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर लें और उन्हें SIR की प्रक्रिया व आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराएं।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए और कोई अपात्र व्यक्ति न जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्रों का मुद्रण, वितरण, मिलान व संग्रहण समय से सुनिश्चित किया जाए और इन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिणवा ने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करें और गणना प्रपत्रों की एक प्रति मतदाता को हस्ताक्षर सहित लौटाएं।
उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता न हों और ड्राफ्ट प्रकाशन से पूर्व सभी स्थलों का निरीक्षण कर सम्भाजन कार्य पूर्ण करें।
उन्होने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नवयुवकों के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं। वृद्ध, दिव्यांग, बीमार एवं निर्धन मतदाताओं को सुविधा देने हेतु स्वयंसेवकों की तैनाती करने का भी उन्होंने निर्देश दिया।
SIR प्रक्रिया की प्रमुख तारीखें
03 नवम्बर 2025 तक तैयारी, प्रशिक्षण व प्रपत्र मुद्रण।
04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025: घर-घर गणना प्रपत्र वितरण व संकलन।
09 दिसम्बर 2025: आलेख्य मतदाता सूची प्रकाशन।
09 दिसम्बर 2025 – 08 जनवरी 2026: दावे व आपत्तियां दाखिल।
09 दिसम्बर 2025 – 31 जनवरी 2026: सुनवाई, सत्यापन, निस्तारण।
07 फरवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन।
मुख्य निर्वाचन अथिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मिशन मोड में संचालित किया जाए, दैनिक प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से सीईओ कार्यालय को भेजी जाए।
उन्होंने अपील की कि राजनैतिक दल और मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सहयोग दें।
बुधवार को सीईओ की अध्यक्षता में बैठक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के साथ आयोजित की जाएगी।