स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में दिए गए एक विवादित बयान के चलते खार पुलिस ने उनके घर समन भेजा है और उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है। हालांकि, फिलहाल कुणाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं। इससे पहले, MIDC पुलिस ने एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान की गई उनकी टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की थी। अब इस मामले को आगे की जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मुंबई में आयोजित अपने स्टैंड-अप शो में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर एक टिप्पणी की थी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना ही उनके दल बदलने पर एक फिल्मी गाने की पैरोडी गाकर कटाक्ष किया। यह टिप्पणी शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी, जिससे वे उग्र हो गए।
इस विवाद के बाद रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में शिवसेना युवा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी। इसी होटल में कामरा के शो की शूटिंग हुई थी। इसके बाद पुलिस ने शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में राहुल समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया, हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई। इस मामले में कुणाल कामरा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा का बयान
कुणाल कामरा ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें वे हाथ में संविधान की एक कॉपी लिए हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने माफी मांगने से भी इनकार कर दिया।
फडणवीस की फटकार
कुणाल कामरा की इस टिप्पणी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिस संविधान की प्रति कामरा हाथ में लेकर तस्वीर साझा कर रहे हैं, वही संविधान कहता है कि हर नागरिक को बोलने की आजादी है, लेकिन यह स्वतंत्रता किसी और के अधिकारों को प्रभावित नहीं कर सकती। फडणवीस ने कामरा को तत्काल माफी मांगने की नसीहत दी।
आगे क्या?
फिलहाल खार पुलिस ने कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन उनके मुंबई में न होने के चलते यह स्पष्ट नहीं है कि वे कब पेश होंगे। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।