अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी' 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब 'केसरी चैप्टर 2' का प्रोमो आज जारी कर दिया गया है। वहीं टीजर 24 मार्च को जारी किया जाएगा और फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी। इस प्रोमो में फिल्म की छोटी सी झलक दिखाई गई है। बात करें प्रोमो की तो वीडियो में लिखा है कि साहस को दिखाती एक क्रांति। केसरी चैप्टर 2। वहीं, प्रोमो साझा करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं जीती जातीं।’

प्रोमो को देख लगता है कि केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर केंद्रित हो सकता है। वहीं अटकलें हैं कि सीक्वल में 1919 के नरसंहार के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की लड़ाई को दिखाया जा सकता है। बता दें कि 'केसरी' ने शुक्रवार यानी 21 मार्च 2025 को अपनी रिलीज के 6 साल पूरे किए। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आईं थी। करीब 100 करोड़ रुपये बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 155.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।
फिल्म की स्टारकास्ट
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म का जिक्र होता है, तो केसरी का नाम जरूर आता है। इस फिल्म के सॉन्ग को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। बता दें कि ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। पहले इस फिल्म को मार्च में होली के मौके पर रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट बदल दी। अब यह 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। बता दें कि भले ही फिल्म का नाम 'कैसरी चैप्टर 2' है, लेकिन इसकी 'केसरी' की कहानी से कोई लेना-देना नहीं है।
दर्शकों ने जताया उत्साह
अक्षय कुमार के पोस्ट पर यूजर्स सीक्वल के प्रति उत्साह जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार का दौर कभी खत्म नहीं होगा'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर लोडिंग'।