श्रीनगर। भारत भर से 20 महिलाओं और कश्मीर के एक साइकिलिस्ट सहित कुल 150 लोग कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर निकले हैं। ये सभी लोग अगले 18 दिनों में 4,249 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
साइकिल चालकों का यह दल शनिवार को यहां से निकला। साइकिल चालक दल कश्मीर की शांत घाटियों से कन्याकुमारी के दक्षिणी सिरे तक विविध भूभागों, जलवायु और संस्कृतियों से गुज़रेगा। ख़ास बात यह है कि इस यात्रा में 20 महिलाएँ और कश्मीर के साइकिल चालक रफीक अहमद शामिल हैं।
कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिलिंग अभियान को श्रीनगर के टीआरसी स्टेडियम से जम्मू और कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुज़हत गुल ने औपचारिक हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है, जो भारत के लौह पुरुष द्वारा परिकल्पित राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना का प्रतीक है। इस अवसर पर नुज़हत गुल ने कहा, "के2के अभियान केवल सहनशक्ति की परीक्षा नहीं है, बल्कि एकता और विविधता की भावना को श्रद्धांजलि है जो भारत को सचमुच महान बनाती है। भारत के मुकुट कश्मीर की धरती से इस यात्रा की शुरुआत इसे और भी गहरा अर्थ देती है। यह राष्ट्र की शक्ति, समावेशिता और एकजुट व फिट रहने के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है।"
यह कार्यक्रम जम्मू और कश्मीर खेल परिषद, फिट इंडिया मूवमेंट, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देना और एक सक्रिय जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है।