जम्मू-कश्मीर विधानसभा का शरदकालीन सत्र शुरू, पहले दिन दी गई श्रदूदाजंलि

Authored By: News Corridors Desk | 24 Oct 2025, 01:02 PM
news-banner

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर विधानसभा के गुरुवार से शुरू हुए शरदकालीन सत्र में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पूर्व मंत्री और पिछले सत्र के बाद दिवंगत हुए अन्य विधायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


सदन को संबोधित करते हुए, अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पूर्व मंत्री गुलचैन सिंह चरक, पूर्व विधायक दीना नाथ भगत, पूर्व एमएलसी गुलाम नबी शाहीन, पूर्व एमएलसी रमेश अरोड़ा, पूर्व एमएलसी सरदार मोहम्मद अखलाक खान और पूर्व विधायक मोहम्मद सुल्तान पंडितपुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।


अध्यक्ष ने विधायकों से उपलब्ध सीमित समय का अधिकतम उपयोग करने का भी आग्रह किया ताकि कार्यवाही जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सार्थक और लाभकारी साबित हो।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला; विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा; उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी; मंत्री जावेद अहमद राणा ने भी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।