विजय वर्मा हैं राशा थडानी के गॉड फादर? एक्ट्रेस ने खुद दी जानकारी

Authored By: News Corridors Desk | 23 Mar 2025, 05:55 PM
news-banner
बॉलीवुड में नई प्रतिभाओं का आगमन लगातार हो रहा है, और उन्हीं में से एक हैं राशा थडानी। अपनी पहली फिल्म से भले ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल न मचाया हो, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय और डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया। राशा अब फिल्मी दुनिया का एक चर्चित नाम बन चुकी हैं और इंडस्ट्री में अपनी दोस्ती भी मजबूत कर रही हैं।

राशा थडानी के गॉडपेरेंट्स हैं तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

हाल ही में राशा थडानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा उनके गॉडपेरेंट्स की तरह हैं। राशा ने बताया कि उनकी और तमन्ना की मुलाकात एक बर्थडे पार्टी में हुई थी, जहां दोनों ने एक साथ डांस किया और यहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई। अब यह दोस्ती इतनी गहरी हो गई है कि राशा उन्हें अपने परिवार जैसा मानती हैं।

होली से लेकर बर्थडे पार्टी तक, साथ दिखी बॉन्डिंग

राशा, तमन्ना और विजय वर्मा की दोस्ती केवल फिल्मी पार्टियों तक सीमित नहीं है। हाल ही में राशा के 20वें जन्मदिन पर तमन्ना भाटिया मौजूद थीं। इसके अलावा, होली पार्टी में भी यह तिकड़ी एक साथ रंगों का जश्न मनाते नजर आई थी। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जो इस गहरी दोस्ती की गवाह हैं। राशा विजय वर्मा के साथ घूमने भी गई थीं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए तमन्ना को याद किया।

सुपरस्टार मां की बेटी राशा बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस

राशा थडानी की मां रवीना टंडन बॉलीवुड की सुपरस्टार रही हैं। 90 के दशक में उन्होंने अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे बड़े सितारों के साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं। अब उनकी बेटी राशा ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया है। राशा ने अजय देवगन स्टारर फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी अभिनय प्रतिभा को सराहा गया और उनके डांस नंबर को भी जबरदस्त लोकप्रियता मिली। यह गाना सुपरहिट साबित हुआ और राशा को इंडस्ट्री में पहचान दिला गया।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

राशा थडानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है। फैंस उनकी हर पोस्ट को पसंद करते हैं और उनकी स्टाइल और फैशन सेंस की तारीफें करते नहीं थकते।

राशा थडानी ने बॉलीवुड में एक नई पहचान बना ली है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा जैसे बड़े कलाकारों के साथ उनकी दोस्ती भी चर्चा में है। अपने डेब्यू के बाद से ही राशा ने दिखा दिया है कि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है और वह आने वाले समय में इंडस्ट्री में और बड़ा मुकाम हासिल कर सकती हैं।