ICC Women World Cup: प्रधानमंत्री ने भारत की बेटियों को बधाई दी

Authored By: News Corridors Desk | 03 Nov 2025, 07:32 PM
news-banner

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ICC महिला क्रिकेट विश्व कप  Women Cricket World Cup 2025 के फाइनल में शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है।
X पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा,"आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फ़ाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फ़ाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भावी चैंपियनों को खेलों को पेशे के रूप में चुनने के लिए प्रेरित करेगी।”