दिल्ली। एक दशक के भारत के सामुद्रिक विकास को ऐतिहासिक करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के निवेशकों से Maritime Sector के तेजी से आगे बढ़ने का फायदा उठाने का आह्वान किया है।
मुम्बई में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव में दिए गए अपने संबोधन की कुछ झलकियां प्रधानमंत्री ने गुरुवार को X पर साझा करते हुए कहा ,“भारत का Maritime Sector किस तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसे मुंबई के Maritime Leaders Conclave में और करीब से जानने का सुअवसर मिला।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 देश के Maritime Sector के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ है। इस वर्ष हमारी उपलब्धियों के ऐसे कई उल्लेखनीय उदाहरण देखने को मिले हैं।
उन्होंने कहा, “इस साल भारत के Maritime Sector में Next Generation Reforms के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। मुझे विश्वास है कि इनसे हमारे Investors का Confidence और अधिक बढ़ेगा।”
मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत के Maritime Sector में ऐतिहासिक परिवर्तन आया है। हमें गर्व है कि आज हमारे पोर्ट्स विकासशील दुनिया के सबसे कार्यकुशल पोर्ट में गिने जाते हैं।
सामुद्रिक क्षेत्र में भारतीय विरासत का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज के विजन ने हमें दिखाया है कि समुद्र केवल सीमाएं नहीं, बल्कि अवसरों के द्वार होते हैं। आज भारत उसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।”
मोदी ने कहा कि भारत का फोकस आज समावेशी सामुद्रिक विकास पर भी है। हमें साथ मिलकर Peace, Progress और Prosperity की ओर बढ़ना है और एक Sustainable Future का निर्माण करना है।”