Emraan Hashmi ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा! 18 साल बाद Awarapan 2' की रिलीज डेट का किया ऐलान

Authored By: News Corridors Desk | 24 Mar 2025, 08:28 PM
news-banner

इमरान हाशमी आज यानी 24 मार्च को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर उन्होंने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। उनकी फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल का एलान हुआ। 2007 में रिलीज हुई इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन के सुपरहिट गाने और दिल छू लेने वाली कहानी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। अब 18 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म आवारापन की री-रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जानिए यहां। 

आवारापन 2 की रिलीज डेट आउट

1KCAzkL.jpeg

इमरान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आवारापन के कुछ सीन हैं और उनके किरदार को दिखाया गया है। अब फिल्म की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठाया गया है। इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बस मुझे कुछ और डर जिंदा रख... आवारापन 2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026।' यानि कि यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। आवारापन को तो मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था, लेकिन सीक्वल का निर्देशक कौन होगा, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ही इमरान हाशमी की हीरोइन कौन होगी इससे भी पर्दा नहीं उठा है अभी तक। 

फैंस हुए एक्साइटेड

आवारापन 2 की अनाउंसमेंट ने फैंस को खुश कर दिया है। फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार यह बन रही है।" एक ने कहा, "आखिरकार"। एक यूजर ने लिखा, "शानदार।" एक ने कहा, "बेस्ट बर्थडे सरप्राइज।" कुछ ने इसे जबरदस्त बुलाया तो कुछ ने इमोजी के जरिए अपनी खुशी व्यक्त की।