कंपैरिजन की वजह से काजोल और तनीषा मुखर्जी में होती है अनबन? जानिए कैसा है दोनों बहनों का रिश्ता

Authored By: News Corridors Desk | 23 Mar 2025, 02:51 PM
news-banner

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा ने अपने करियर में बेहतरीन किरदारों को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। वहीं, उनकी बेटी काजोल ने भी मां की इस विरासत को आगे बढ़ाया है। हालांकि, उनकी छोटी बेटी तनिषा तनीषा मुखर्जी को फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिली है। काजोल और तनीषा मुखर्जी दोनों ने ही इंडस्ट्री में कदम रखा। जहां काजोल सुपरस्टार बन गईं वहीं तनीषा का करियर कुछ खास नहीं रहा है। इस वजह से क्या कभी दोनों बहनों के बीच दरार आई? इस बात का काजोल ने खुलासा किया है। 

 काजोल ने किया खुलासा 

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल बॉलीवुड की 90 के दशक की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। काजोल ने अपने शानदार फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, उन्होंने अपने परिवार और बच्चों को अभिनय से ज्यादा प्राथमिकता दी, जिसकी वजह से उन्हें कई बार अभिनय से लंबे ब्रेक भी लेने पड़े। काजोल ने एक इंटरव्यू में तनीषा और उनके बीच अनबन के बारे में बात की। उन्होंने कहा- हां, ऐसा हो गया था, मगर हमने इसे सोर्टेड कर लिया था। ये पहले था मगर अब बिल्कुल भी नहीं है। 

 तनीषा ने कही थी ये बात 

तनीषा मुखर्जी ने अपनी बहन काजोल के साथ कंपैरिजन पर बात की थी। हर एक्टर और स्टार की एक जर्नी होती है। मेरा करियर काजोल के करियर से काफी अलग है। मैं जानती हूं मेरा करियर उतना अच्छा नहीं है जितना काजोल का है और मैं इस बात से दुखी नहीं हूं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, इन चीजों से अब मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं खुद की तुलना अपनी बहन से कभी नहीं कर सकती हूं। जब मैं किसी दूसरे एक्टर से खुद को कंपेयर नहीं करती तो भला अपनी बहन के साथ क्यों अपनी तुलना करूं? 

आपको बता दें कि तनीषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में 'Sssshhh' से की थी। बाद में उन्हें 'नील 'एन' निक्की' और 'टैंगो चार्ली' में भी देखा गया था। 2013 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस के 7वें सीजन में भाग लिया था।