मेरठ में हनुमत कथा के पहले ही दिन धीरेंद्र शास्त्री ने किया भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का शंखनाद !

Authored By: News Corridors Desk | 25 Mar 2025, 09:12 PM
news-banner


बागेश्वर धाम के मुख्य आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंगलवार को मेरठ में हनुमत कथा के लिए पहुंचे । पांच दिनों तक चलने वाली कथा के पहले दिन अपने आसन से उन्होने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का शंखनाद कर दिया । पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू मिट न जाए...उनपर धावा न बोला जाए... बाबर और अकबर को महान न बताया जाए और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए ... इसके लिए वो पदयात्रा निकालेंगे... दिल्ली, मेरठ और ब्रजवासियों के घर-घर जाकर शपथ दिलाएंगे । 

बांग्लादेश और कश्मीरी पंडितों का हवाला देकर हिंदुओं को चेताया 

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को चेताते हुए कहा - 'बुरा न मानना, तुम भले ही बड़े और अमीर आदमी होगे , मगर कल जब तुम्हारे मकान जलाए जाएंगे, तुम्हारी बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जाएगी , बांग्लादेशी हिंदुओं जैसा हाल होगा, तब तुम्हें हमारी याद आएगी ।' धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, तब न तुम्हारा पद बचेगा, न तुम्हारा कद बचेगा । बांग्लादेशी हिंदुओं से पूछ लो, कश्मीरी पंडितों से पूछ लो । खबर चल रही है कि बांग्लादेशी में हिंदू बस्ती को जला दिया गया। इसलिए देर मत करो ।

ये देश संविधान से चलेगा, ये देश हनुमान से चलेगा

मेरठ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उन्होने कहा कि ,हम चाहते हैं कि इस देश में संतों के एक हाथ में संविधान हो और एक हाथ में पुराण हो । उन्होने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो । उन्हे बता देना चाहते हैं कि , यह देश ये देश संविधान से चलेगा, ये देश हनुमान से चलेगा । धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, 'हम मुसलमानों के विरोधी नहीं है । इस देश को आजादी दिलाने में मुसलमानों का भी योगदान है । पर कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।'  

हम सुधरने वाले नहीं हैं -  धीरेंद्र शास्त्री 

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनने पहुंचे हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सुधरने वाले नहीं हैं । उन्होने कहा कि , हमको न नेता बनना है और न ही किसी पार्टी को वोट दिलवाना है। हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि अब भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए । धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि , हम चाहते हैं कि अब तुम्हारी बहन-बेटियों के ऊपर अत्याचार न हो, रामायण को फिर से न जलाया जाए । संतों को पीटा न जाए । मजहब के नाम पर अब भारत के टुकड़े न हों । 

कड़ी सुरक्षा के बीच 5 दिनों तक चलेगी कथा 

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा 25 से 29 मार्च तक चलेगी । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनकी पहली कथा है । इस दौरान 5 दिनों में कथा सुनने के लिए करीब 15 लाख लोगों के आने का अनुमान है । कई राज्यों से लोग कथा सुनने पहुंच रहे हैं । लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । सीसीटीवी से कथा स्थल के चप्पे चप्पे की निगरानी की जा रही है । साथ में हड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है । भीड़ को नियंत्रित करने और कार्यक्रम को सुचारू रूप से और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं ।