जापान में रिलीज होने जा रही 'देवरा', रिलीज से पहले पहुंचे जूनियर एनटीआर

Authored By: News Corridors Desk | 26 Mar 2025, 04:23 PM
news-banner
सुपरस्टार एनटीआर जूनियर की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि फिल्म जापान में भी जबरदस्त चर्चा बटोर रही है। अभिनेता खुद इसके प्रचार के लिए जापान पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

जापान में 'देवरा' की दीवानगी

एनटीआर जूनियर ने अपने जापान दौरे की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “अभिभूत हूं जापान! 28 मार्च से सिनेमाघरों में जापानी दर्शकों के सामने 'देवरा' आ रही है। जापानी दर्शकों के अनुभव को लेकर उत्साहित हूं और इसका बेसब्री से इंतजार है।”

वीडियो में एनटीआर जूनियर जापानी प्रशंसकों के साथ बातचीत करते और सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी उनकी फिल्में जापान में रिलीज हो चुकी हैं, खासकर 'आरआरआर', जिसे एसएस राजामौली ने निर्देशित किया था और जिसमें उनके साथ रामचरण भी मुख्य भूमिका में थे।

जापान में एनटीआर जूनियर की लोकप्रियता

एनटीआर जूनियर के प्रशंसकों की संख्या जापान में काफी बड़ी है। उनकी फिल्मों को वहां काफी पसंद किया जाता है, और यही कारण है कि 'देवरा: पार्ट 1' को लेकर भी जापानी दर्शकों में काफी उत्साह है। यह फिल्म एक बड़े बजट की एक्शन-ड्रामा है, जिसमें शानदार विजुअल्स और दमदार कहानी देखने को मिलेगी।

प्रशांत नील के साथ नया प्रोजेक्ट

फिल्म 'देवरा' के बाद एनटीआर जूनियर जल्द ही प्रशांत नील के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। प्रशांत नील, जिन्होंने 'केजीएफ: चैप्टर 1', 'केजीएफ: चैप्टर 2' और 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, अब एनटीआर जूनियर के साथ एक भव्य प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में इस फिल्म की शूटिंग जोरों पर है, जहां 2,000 से अधिक जूनियर कलाकारों के साथ कुछ बड़े एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इसे 'एनटीआरनील' के नाम से जाना जा रहा है। फिल्म के अगले शेड्यूल में एनटीआर जूनियर भी शामिल होंगे।

रिलीज डेट और प्रोडक्शन डिटेल्स

एनटीआर जूनियर की यह अपकमिंग एक्शन फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा। यह प्रशांत नील की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है।

फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें कल्याण राम नंदमुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यलमनचिली और हरि कृष्ण कोसाराजू ने भारी निवेश किया है।

एनटीआर जूनियर की 'देवरा: पार्ट 1' न केवल भारतीय दर्शकों में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी चर्चा में है। जापान में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। साथ ही, प्रशांत नील के साथ उनका अगला प्रोजेक्ट भी दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है। अब देखना यह है कि 'देवरा' बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाका करती है।