Kashi Vishwanath Dham: राह सुगम करने को नई सड़क से चौक को जोड़ने वाली दालमंडी सड़क चौड़ीकरण शुरू

Authored By: News Corridors Desk | 30 Oct 2025, 02:06 PM
news-banner

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और स्थानीय नागरिकों असुविधा के समाधान के मद्देनजर दालमंडी रोड चौड़ीकरण के लिए बुधवार को भवन ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग ने रविवार को 187 भवन मालिकों को इमारत खाली करने का नोटिस दिया था।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुधवार दोपहर लगभग दो बजे


भवन ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया। सबसे पहले दीपक शरण और राकेश शरण की दुकान-मकान पर प्रशासन का हथौड़ा चला।रात लगभग आठ बजे तक भवन का 80 फीसदी हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद कार्य रोक दिया गया। तय किया गया कि गुरुवार सुबह फिर से आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम आवागमन रोकते हुए पुलिस बल को यथावत तैनात रहने का निर्देश दिया गया।दालमंडी में दोपहर लगभग एक बजे पुलिस-प्रशासन व नगर निगम की गतिविधियां तेज हुईं। अफसरों की भीड़ को देखते हुए भीड़ भी जुटने लगी। पुलिस-पीएसी व आरएएफ के जवानों ने मार्ग सुगमता को मोर्चा संभाला। पैमाइश कर लाल निशान लगाया गया।


मुआवजा ले चुके दीपक शरण व राकेश शरण ने निर्देशानुसार घर-दुकान खाली किया। दीपक शरण की पत्नी भगवान की मूर्ति गोद में लेकर बाहर निकली। रिक्शे से अन्य सामान बाहर निकाले। इसके साथ हथौड़ा व ड्रिल मशीन से मकान-दुकान तोड़ा जाने लगा।


एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि जल्द से जल्द हम सभी को समझा-बुझा कर मुआवजा दे देंगे। उधर, ड्रोन से निगरानी के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चार थानों की पुलिस, एक-एक कंपनी आरएएफ व पीएसी तैनात रही।


चौक थाने में राजस्व और पीडब्ल्यूडी की तरफ से लगाए गए शिविर में रजिस्ट्री के लिए बुधवार को 40 भवनों के पेपर लेकर लोग रजिस्ट्री के लिए पहुंचे। इसमें से सात-आठ भवन स्वामियों ने कागजात जमा किए। तहसीलदार ने बताया कि कागजात की जांच कर मुआवजा दिया जाएगा