स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर से विवादों में हैं। कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी बवाल मच गया है। दरअसल, कुणाल कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र पॉलिट्क्स को लेकर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में कुणाल ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। रविवार को वीडियो सामने आया जिसके बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए। भड़के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंच कर स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद शिवसेना ने कार्यकर्ता शिकायत दर्ज की है और मांग कि है कि कुणाल कामरा को तुरंत अरेस्ट किया जाए। बता दें वायरल वीडियो में कुणाल कामरा ने आपत्तिजनक गाना गाया है। जिसमें कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था। आइए जानते हैं क्या है वो...
कुणाल कामरा ने क्या कहा था?
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों पर चश्मा हाय।
मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे पर तंज को लेकर बड़ा बयान दिया है। फडणवीस ने कहा कि कॉमेडी के अपने उसूल होते हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस तरह से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को अपमानित करने की कोशिश की, वह गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं। ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। उन्होनें आगे कहा कि कुणाल कामरा को पता होना चाहिए कि चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं।
दो एफआईआर दर्ज
कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद में मुंबई पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। एक कामरा के 'अपमानजनक टिप्पणी' 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) को लेकर है और दूसरी एफआईआर खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ 356(2) (मानहानि) समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के मामले में दर्ज की गई है। यहीं कुणाल कामरा के शो की शूटिंग हुई थी।