Bihar News: लालू यादव है "फादर ऑफ क्राइम", बोले BJP प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल

Authored By: News Corridors Desk | 25 Mar 2025, 03:36 PM
news-banner

बिहार दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होनें कहा कि लालू यादव के शासनकाल में बिहार में अपराध की संस्कृति विकसित हुई उसका साया अभी समाप्त नहीं हुआ है। कहा कि लालू यादव "फादर ऑफ क्राइम" है, राजद ने बिहार में अपराध की संस्कृति को जन्म दिया है। इस कारण बिहार में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अपने शासन काल में उन्होंने जो सिस्टम बना दिया है, उसे हटाने में समय लगेगा। इसके अलावा सीवान में देर से पहुंचने पर पुलिसकर्मी की पिटाई के मामले में भी दिलीप जायसवाल ने राजद पर ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के पीछे भी राजद के ही लोगों का हाथ है। राजद ने इतने राक्षस और अपराधी पैदा कर दिए हैं कि आज तक NDA को उनको समेटने में समय लग रहा है। 

फिर धरा गए वर्दी वाले!

बिहार के सीवान जिले में एक युवक की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा का पीटा है। पुलिसकर्मी ने किसी तरह अपनी जान बचाई और मौके से निकला। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कई युवक एक पुलिसकर्मी पर थप्पड़ चला रहे हैं। वायरल वीडियो सीवान सदर अस्पताल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कल सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र में कल एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। परिजनों द्वारा पुलिस को बार-बार कॉल किया गया लेकिन पुलिस समय से नहीं पहुंची। मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और जब पुलिस सीवान सदर अस्पताल पहुंची तो पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। 

देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं पीएम 

जायसवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक भारत श्रेष्ठ भारत के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।  वहीं, इंडी गठबंधन के नेता क्षेत्र और भाषा में बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, बिहार लालटेन युग से बिजली युग में आ गया है। वहां पहले से तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं और अब प्रधानमंत्री ने हाल ही में विक्रमशिला विश्वविद्यालय शुरू करने की घोषणा की है।