Bihar: राबड़ी पर नीतीश की तीखी टिप्पणी से भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य

Authored By: News Corridors Desk | 25 Mar 2025, 05:15 PM
news-banner

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार और लालू परिवार के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। मंगलवार को विधानसभा में नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोला। नीतीश कुमार के हमले पर पलटवार करने राबड़ी-लालू की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में उतरी है। बता दें कि रोहिणी ने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए तीखा हमला बोला है। दरअसल, आरजेडी के विधान पार्षद हरे रंग के बैज लगाकर सदन में पहुंचे थे। इन बैजों पर लिखा था कि तेजस्वी सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण बढ़ाया था, लेकिन बीजेपी सरकार आते ही उसे छीन लिया गया। नीतीश कुमार को यह बात रास नहीं आई। क्योंकि जब 2023 में आरक्षण बढ़ाने का फैसला लिया गया था, तब वे खुद सरकार का हिस्सा थे। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी की आलोचना की, तो नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी खड़ी हो गईं और विरोध जताने लगीं। तब नीतीश कुमार ने उन्हें कहा कि तुम इस मामले में मत पड़ो। यह पार्टी तुम्हारी नहीं, तुम्हारे पति की है! 

'तू चुप्प रहअ... जादा मुंह मत फाड़अ...' 

f2FHSzC.png

एक्स पर नीतीश को लेकर तीखा ट्वीट किया और लिखा, "अरे तू चुप्प रहअ न .. जादा मुंह मत फाड़$अ .. तोहरा त$अ बोले के मुंह नय हो.. तू ओकरे गोदी में जा बईठलअ जे तोहर डीएनए में खोट बतईल को .. आऊर तू त$अ सही हस्बेंडो न बन पईलअ , तू त$अ जेकर - तेकर  नाम पर ट्रेन चलाबे के फेरा में अपन परिवार नाश लेल$अ  .. तू  त$अ जेकर - तेकर  नाम पर ट्रेन चलाबे के फेरा में अपन परिवार नाश लेल$अ  .. तू तअ जोगाड़ के दम पर कुर्सी पर चमोकन माफिक चिपकल ह$अ , तीन नंबर के पार्टी के तीन नंबरिया जोगाडू नेता.." 

नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस

jCfaqYv.png

राबड़ी देवी को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है। सब लोगो को कहा कि यही पहन कर चलो। ई बेचारी को कुछ आता नहीं है। पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था। ये तो ऐसे ही हैं।" बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच कहासुनी हुई है। इससे पहले भी बिहार विधान परिषद में दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। बिहार की राजनीति में यह जुबानी जंग और सियासी हमले माहौल को गर्मा रहे हैं।