Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं में बेटियों का जलवा! तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने किया टॉप

Authored By: News Corridors Desk | 27 Mar 2025, 05:22 PM
news-banner

Bihar board 12th result 2025 : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशिल वेबसाइट पर देखी जा सकती है। बता दें कि परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट्स interresult2025.com और interbiharboard.com पर देखा जा सकता है। इस बार के बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 के तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने जलवा दिखाया है। साइंस, आर्ट्स और कॉर्मस तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। खासकर साइंस स्ट्रीम की प्रिया जायसवाल ने तीनों स्ट्रीम में भी सबसे अधिक अंक हासिल किये हैं। उन्होंने 484(96.8 फीसदी) अंक हासिल किया है। वहीं कितने प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए इसकी बात करें तो इस साल पास प्रतिशत 86.50 प्रतिशत रहा है. पिछले साल यह 87.21 प्रतिशत था। 

 
Bihar board 12th result 2025: ये है टॉपर की लिस्ट

* प्रिया जायसवाल हैं साइंस टॉपर -प्रिया ने कुल 484 अंक प्राप्त किए हैं और इनका परसेंटेज 96.8 है

* आर्ट्स में अंकिता कुमारी  - अंकिता को 473 अंक मिले हैं, जो 94.6  प्रतिशत है 

* कॉमर्स टॉपर रोशनी कुमारी - रोशनी को कुल 475 अंक प्राप्त किए हैं। उनका परसेंटेज 95 है


Bihar Board 12th Result: स्ट्रीम-कुल पास प्रतिशत

* आर्ट्स: 82.75 प्रतिशत

* कॉमर्स: 94.77 प्रतिशत

* साइंस: 89.66 प्रतिशत


Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलेगी इतनी राशि 

* बिहार बोर्ड 12वीं में पहला स्थान पाने वाले स्टूडेंट को इस साल इनाम के रूप में 2 लाख रुपए मिलेंगे

* दूसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थी को इस साल 1.5 लाख रुपए मिलेंगे 

* तीसरा स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स को इस साल 1 लाख रुपए मिलेंगे 


कुल इतने स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए थे शामिल? 

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में कुल 1280211 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें से 117330 विद्यार्थी पास हुए हैं। यानी कि कुल मिलाकर इस बार बिहार 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में 86.50 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं।