Bhagalpur: फ्री में आइसक्रीम नहीं खिलाने पर एक अपराधी ने दुकानदार को मुंह में गोली मार दी

Authored By: News Corridors Desk | 25 Mar 2025, 02:02 PM
news-banner

बिहार के भागलपुर जिले में फ्री में आइसक्रीम नहीं खिलाने पर एक अपराधी ने दुकानदार को मुंह में गोली मार दी और उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, पुलिस जांच में जुटी है। यह घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिछो पोखड़ के समीप की बताई जा रही है। जो थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। मेले में आइसक्रीम बेच रहे 22 वर्षीय दुकानदार दुखन तांती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सरधो निवासी दुखन तांती से एक युवक ने मुफ्त में आइसक्रीम मांगी, लेकिन इनकार करने पर बदमाश ने उसकी जान ले ली। 

आरोपी ने मुंह में मारी गोली

अपराधी दुकानदार से फ्री में आइसक्रीम मांग रहा था। दुकानदार ने मना किया तो मुंह में कट्टा सटाकर गोली मार दी। इस घटना के बाद मेले में अफरातफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से बदमाश फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। तबतक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आनन-फानन में दुखन को मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जिसने वारदात को अंजाम दिया है, उसका नाम पांडव यादव बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आरोपी पांडव नशे का आदी है। उसके भाई और पिता भी नशा कर करते हैं। इस घटना के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार मिला। 

लोगों ने जाम की सड़क

आइसक्रीम विक्रेता दुखन तांती की हत्या मामले में परिजन का गुस्सा फूट पड़ा है। दर्जनों की संख्या में लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं और हत्यारे को फांसी की सजा देने और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। अधिकारी आक्रोशित परिजनों को समझाने और सड़क जाम को छुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोग प्रशासन से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।