औरैया की कातिल दुल्हन! शादी के 15 दिन बाद प्रेमी से मरवा डाला पति को

Authored By: News Corridors Desk | 27 Mar 2025, 01:50 PM
news-banner

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने पति की हत्या कर दी। ये मामला हर किसी के जहन में कई सवाल खड़े कर रहा है। मृतक का नाम दिलीप बताया जा रहा है और वह पेशे से हाइड्रा चालक है। दिलीप के बड़े भाई संदीप ने बताया कि भाई की शादी पांच मार्च को थी। शादी के बाद दिलीप अपनी पत्नी प्रगति के साथ खाटू श्याम के दर्शन के साथ हनीमून जाना चाहता था। लेकिन फिर बीच में होली का त्योहार था इस वजह से दिलीप ने अपनी प्लानिंग को बदल दिया। इधर दिलीप खाटू श्याम के दर्शन के बाद हनीमून पर जाने का ख्वाब देख रहा था, लेकिन उसकी पत्नी प्रगति ने शूटरों के जरिए मौत के घाट उतरवा दिया। 

प्रगति को किसी और से था प्यार 

दरअसल, 5 मार्च 2025 को प्रगति की कारोबारी दिलीप से शादी हुई थी। लेकिन जानकारी के मुताबिक, प्रगति किसी और से प्यार करती थी।  प्रगति के प्रेमी का नाम अनुराग है और दोनों पिछले चार साल से रिलेशन में थे। प्रगति किसी भी हाल में अनुराग को पाना चाहती थी और अनुराग भी प्रगति के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार था। ऐसे में प्रगति ने पति को प्रगति ने पति को रास्ते से ही हटा दिया। 

प्रगति के चढ़ावे में खूब चढ़े थे गहने

मृतक के परिजनों ने बताया कि बहू प्रगति को चढ़ावे में खूब गहने दिए थे। दिलीप ने भी शादी को यादगार बनाने के लिए कई इंतजाम किए थे। बता दें कि शादी के लिए 18 लाख से ज्यादा के गहने खरीदे गए थे। इसके अलावा मुंह दिखाई में घर पर रिश्तेदारों ने प्रगति को खूब गिफ्ट दिए थे। 

दिलीप की जिद के आगे झुका परिवार

मृतक दिलीप की भाभी पारुल की छोटी बहन प्रगति और दिलीप के बीच तीन साल पहले बातचीत शुरू हुई थी। पिछले एक साल से दिलीप परिवार वालो से जिद कर रहा था कि उसकी शादी प्रगति के साथ ही कराई जाए। परिजन भी दिलीप की जिद के आगे झुक गए। हालांकि दिलीप के भाई और भाभी इस शादी के लिए राजी नहीं थे। दिलीप के परिजनों का कहना है कि प्रगति बेहद शातिर दिमाग है। वह अपने बॉयफ्रेंड अनुराग यादव से बात करती थी और परिवार का ध्यान उसकी ओर न जाए इसके लिए वह दिलीप से भी बातचीत करती थी। ताकि लोगों के यह लगे कि वो इस रिश्ते से खुश है। 

गोली लगने की सूचना पर आई थी अस्पताल

मृतक के भाई ने बताया कि भाई पर हमला होने की सूचना के बाद परिजन और पुलिस उसे सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे। वहां कुछ देर बाद ही प्रगति भी आई। उसके बाद परिजन ने उसे वापस भेज दिया था। उन्हें ये नहीं पता था कि वह इस कदर शातिर है कि साथ रहने का नाटक कर रही है। 21 मार्च को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड की साजिश पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। प्रगति को मुंह दिखाई में मिले रुपयों से भाड़े के शूटरों को सुपारी दी गई थी। प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले एक लाख रुपये बतौर एडवांस हत्या के लिए दिए थे। हत्या के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसी दौरान सुपारी के रुपयों के लेनदेन की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने हरपुरा के पास छापा मारा। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी अनुराग व एक शूटर को गिरफतार कर लिया है।