सहारनपुर के BJP नेता योगेश को पत्नी और बच्चों पर नहीं आया रहम, तीनों को मारी गोली

Authored By: News Corridors Desk | 23 Mar 2025, 04:25 PM
news-banner

सहारनपुर के सांगाठेड़ा क्षेत्र में बेरहम भाजपा नेता योगेश ने पत्नी और बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय योगेश पत्नी और बच्चों को गोली मार रहा था, वो लोग हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहे थे, लेकिन उसने बर्बरता से तीनों बच्चों और पत्नी को गोली मार दी। भाजपा नेता ने पहले पत्नी, फिर बेटी और बाद में दोनों बेटों को गोली मार दी। गोली लगने से तीनों बच्चों की मौत हो गई, पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इतना ही नहीं गोली मारने के बाद आरोपी योगेश रोहिला ने एसएसपी को फोन किया। आरोपी ने फोन पर कहा कि मैंने पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है, आकर उठा लो, नहीं तो मैं खुद को भी गोली मार दूंगा। इसके बाद सीओ और फिर एसएसपी तुरंत मौके पर पहुंच गए। जब पुलिस पहुंची तब योगेश की पत्नी नेहा और दोनों बेटे जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़े तड़प रहे थे। जबकि बेटी श्रद्धा की मौत हो चुकी थी। उनके पास ही आरोपी योगेश हाथ में पिस्टल लेकर बैठा था। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वजह बताई है। दरअसल, आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया था। 

'पापा, प्लीज हमें मत मारो'

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस समय आरोपी योगेश ने पत्नी को गोली मारी तो बच्चे भी वहीं पर मौजूद थे। जैसे ही आरोपी ने पत्नी नेहा की कनपटी पर गोली मारी तो बेटी श्रद्धा उसके पैरों में लिपट गई। रोते-रोते नन्हीं सी जान उससे ज़िंदगी की भीख मांग रही थी। उसने कहा - पापा, प्लीज हमें मत मारो, मम्मी को अस्पताल ले चलते हैं। लेकिन योगेश ने बेटी के सिर पर पिस्तौल रखी, एक पल को भी नहीं सोचा और गोली चला दी। गोली लगने के बाद बेटी श्रद्धा वहीं गिर पड़ी। यह देखकर देवांश और शिवांश दोनों बेटे वहां से भागने लगे। लेकिन आरोपी को जरा भी रहम नहीं आया और दोनों बेटों की कनपटी पर भी गोली मार दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पिस्टल छीनी। फिर घायलों को वहां से उठाकर अस्पताल तक भेजा गया। जहां शिवांश और देवांश की भी मौत हो गई। नेहा को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 

तीसरे बच्चे पर था शक 

पुलिस से पूछताछ में हत्यारोपी योगेश ने बताया कि उसे छोटे बेटे शिवांश को लेकर भी शक था कि वह उसका नहीं है। इसलिए वह डीएनए जांच भी कराना चाहता था। इसे लेकर भी कई बार पत्नी के साथ उसकी बहस हुई थी। आरोपी ने यह भी बताया कि उसे डर था कि पत्नी उसे जहर देकर मार सकती है। इसलिए उसने पहले ही यह कदम उठा लिया। पत्नी नेहा के भाई रजनीश ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।