Run For Unity:अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई, एकता शपथ भी दिलाई

Authored By: News Corridors Desk | 31 Oct 2025, 05:58 PM
news-banner

दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस-2025 के अवसर पर नई दिल्ली में एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई और लोगों को एकता शपथ भी दिलाई। 
यहां शुक्रवार आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सरदार पटेल की लौह दृढ़ता ने जिस महान भारत की रचना की, उसमें धारा 370 छूट गई थी, जिसे हटाने का काम मोदी ने पूरा किया।


शाह ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए विशेष है। उन्होंने कहा कि 2014 से हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार पटेल के सम्मान में एकता दौड़ आयोजित की जाती हैं।
गृह मंत्रालय ने यह तय किया है कि केवडिया में हर वर्ष सरदार पटेल की जयंती पर एकता परेड भव्यता से मनाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि आज सरदार साहब की 150वीं जयंती है और इसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तय किया है कि इसे एक विशेष आयोजन के रूप में देशभर में मनाया जाए।
शाह ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन और आज़ादी के बाद भारत के वर्तमान मानचित्र के निर्माण में सरदार पटेल की बहुत बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने बैरिस्टर की प्रैक्टिस छोड़कर महात्मा गांधी के आह्वान को स्वीकार कर आज़ादी के आंदोलन में हिस्सा लिया। उनकी नेतृत्व क्षमता तब पता चली जब 1928 में किसानों के प्रति अन्याय के खिलाफ बारदोली सत्याग्रह हुआ। उन्होंने कहा कि इस सत्याग्रह के दौरान सरदार साहब के नेतृत्व में किसानों ने आंदोलन शुरू किया और देखते ही देखते एक छोटे से कस्बे से शुरू हुआ आंदोलन देशभर के किसानों का आंदोलन बन गया और अंग्रेज़ों को किसानों की बात माननी पड़ी। 


शाह ने कहा कि उसी आंदोलन को लेकर महात्मा गांधी ने वल्लभभाई पटेल को सरदार वल्लभभाई पटेल का उपनाम दिया और वहीं से वल्लभभाई पटेल, सरदार पटेल बने।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, डॉ. मनसुख मांडविया, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार उपस्थित थे।