मैच के बीच मैदान में घुसा फैन, विराट कोहली ने कान में कहा कुछ ऐसा हो रहा वायरल

Authored By: News Corridors Desk | 27 Mar 2025, 12:04 PM
news-banner
भारत में क्रिकेटर्स के प्रति फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं जब फैंस सुरक्षा घेरे को लांघकर अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने के लिए मैदान में घुस जाते हैं। ऐसा ही नजारा आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में भी देखने को मिला।

ईडन गार्डन्‍स में फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से मिलने के लिए एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। फैन ने कोहली के पैर छूए और उन्हें गले भी लगाया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे मैदान से बाहर ले जाया। इस घटना के बाद फैन पर ईडन गार्डन्‍स में एंट्री करने पर बैन लगा दिया गया।

इस फैन को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जहां उसे एक दिन जेल में बिताना पड़ा। बाद में उसे जमानत मिल गई। इस फैन का नाम रितुपर्नो पखिरा है, जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है। अब रितुपर्नो ने खुलासा किया कि विराट कोहली ने उनसे क्या कहा था।

कोहली की दिल छू लेने वाली बात

18 साल के रितुपर्नो पखिरा ने बताया, "जिस पल मैंने उनके पैर छुए तो विराट कोहली सर ने मुझे उठाया, मेरा नाम पूछा और कहा कि जल्दी से भाग जा। कोहली सर ने सुरक्षा कर्मियों से कहा भी कि मुझे पकड़े, लेकिन पीटे नहीं। उन्होंने मुझे सुरक्षित तरीके से बाहर ले जाने का निर्देश दिया।"

फैन ने आगे कहा, "मैं किसी भी कीमत पर मैदान के अंदर जाना चाहता था और खुद को इसके लिए तैयार कर रखा था। मुझे कोई मलाल नहीं है। मैं खुश हूं कि अपनी योजना में सफल रहा और अपने भगवान (विराट कोहली) के पैर छू सका।"

ईडन गार्डन्स में एंट्री पर बैन

पुलिस ने रितुपर्नो पखिरा को लंबे समय तक हिरासत में रखने की मांग की, लेकिन मजिस्ट्रेट मुखोपाध्याय ने उसे इस शर्त पर जमानत दी कि वह इस सीजन में ईडन गार्डन्‍स में प्रवेश नहीं करेगा। रितुपर्नो की मां ककाली ने अधिकारियों से अपने बेटे को माफ करने की गुजारिश भी की।

पूर्वी बुर्दवान के जमालपुर में रहने वाले रितुपर्नो की मां ने बताया, "वह विराट कोहली को बहुत मानता है, उनके लिए वह भगवान हैं। हमने पुलिस और अधिकारियों से अनुरोध किया कि उसकी उम्र और करियर को ध्यान में रखते हुए उसे माफ कर दिया जाए।"

रितुपर्नो 12 साल की उम्र से जमालपुर के नेताजी एथलेटिक्स क्लब में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहे हैं और भविष्य में एक सफल क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं।