IPL 2025 का आगाज आज, ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी के बीच होगी पहली भिड़ंत

Authored By: News Corridors Desk | 22 Mar 2025, 02:48 PM
news-banner

आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है । अब से कुछ ही घंटों बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग का आगाज होगा । पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा । 

65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे । पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था । 
उधर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित है । ऐसे मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है । 

केकेआर की कमान अजिंक्य रहाने के हाथ में है और आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे । मैच में सबसे ज्यादा नजर जिस खिलाड़ी पर है वो हैं विराट कोहली जो आरसीबी की ओर से मैदान पर उतरेंगे । मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा । 

KKR vs RCB : अबतक किसका पलड़ा रहा भारी 

वैसे दोनों ही टीमें काफी सशक्त हैं और यह बता पाना काफी मुश्किल हैं कि कौन किस पर भारी पड़ेगा । परन्तु आईपीएल के अबतक के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो केकेआर का पलड़ा थोड़ा बारी दिखता है । 

आईपीएल में अबतक दोनों टीमों के बीच 34 मैच खेले गए हैं । इनमें से केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 14 में जीत हासिल की है । 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :- 

कोलकाता नाइट राइडर्स - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा,मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन,  वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली और उमरान मलिक । 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, जोश हेजलवुड, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी,क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रसिख डार, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड,  जैकब बेथेल, स्वास्तिक चिकारा,  अभिनंदन सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे और मोहित राठी.