आप भी घर की सफाई जरा ध्यान से करें, क्या पता लखपति बन जाएं

Authored By: News Corridors Desk | 12 Mar 2025, 01:52 PM
news-banner
चंडीगढ़ के निवासी को 37 साल पुराने रिलायंस के शेयर मिले, जिनकी कीमत 11 लाख रूपये है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। चंडीगढ़ के रहने वाले रतन ढिल्लों को घर की सफाई करते समय एक ऐसे डॉक्यूमेंट मिले कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए । जब रतन को समझ नहीं आया की ये डॉक्यूमेंट किस बारे में हैं तो, उन्होंने सोशल मीडिया, साइट  X पर उनकी तस्वीरें पोस्ट कीं और एक्सपर्ट की मदद मांगी।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, हमें घर में ये पुराने कुछ पेपर्स मिले हैं, लेकिन मुझे शेयर बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं है। क्या कोई बता सकता है कि शेयर अभी भी हमारे पास हैं ?

4LQRI2r.jpeg
रिपोर्टस के अनुसार, रतन के द्वारा शेयर किए गए दस्तावेज उनके परिवार ने 1987 से 1992 के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 30 शेयर खरीदे थे। उस समय इसकी कीमत मात्र 10 रूपए प्रति शेयर थी। रतन की पोस्ट पर एक एक्सपर्ट ने बताया कि बीते 30 सालों में रिलांयस के शेयर अब लगभग 960 शेयर बन चुके हैं। आज के समय में बाजार के हिसाब से इनकी कीमत करीब 11.80 लाख रूपये हैं । 

ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोगों को घर की सफाई या पुराने सामान में छिपे हुए शेयर या कीमती सामान मिलते हैं। अगर आपके पास भी पुराने कागजात मिले तो उसे अच्छे से चेक जरूर कर लें क्या पता आपकी भी किस्मत चमक जाए और आप भी करोड़पति बन जाएं !