गाय और गौशाला पर अखिलेश को यदुवंशी ने ललकारा, योगी की तारीफ़ में पढ़े कसीदे

Authored By: News Corridors Desk | 29 Mar 2025, 04:04 PM
news-banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगा एक होर्डिंग इन दिनों शहर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह होर्डिंग्स समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के गोशाला और गायों को लेकर दिए बयान के विरोध में लगाया गया है। 

काशी क्षेत्र के युवा बीजेपी नेता सुनील यादव ने ये पोस्टर लगवाया है। पोस्टर में अखिलेश यादव को जिस भाषा में चेतावनी दी गई है और वह भी यादव समाज के ही एक शख्स के द्वारा, उसको लेकर और ज्यादा चर्चा हो रही है । 

क्या लिखा है पोस्टर में ? 

भारतीय जनता युवा मोर्चा सदस्य सुनील यादव ने काशी में जो पोस्टर लगाया है उसमें अखिलेश यादव को बेहद कड़े लहजे में चेतावनी दी गई है । पोस्टर में सबसे उपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के कई बड़े नेताओं के चित्र लगे हैं । इनके नीचे लिखा है :- 

गऊ माता का विरोध करते हो
देशभक्त यादव होने का दम भरते हो 
अखिलेश मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी 
देख रहे हैं कृष्ण मुरारी ।

दरअसल मुद्दा ऐसा है कि इसको लेकर भाजपा ही नहीं बल्कि समाज का हर तबका नाराज है। यहां तक कि यादव समाज के भी बहुत से लोग आहत हैं। 

क्या कहा था अखिलेश यादव ने ? 

iCRfHo1.jpeg

पिछले दिनों समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में गौशाला को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं । हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे । 
अखिलेश ने कहा कि, कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से कहूंगा कि BJP की दुर्गंध को हटाए। अभी तो थोड़ी हटी है, अगली बार और हटा दो जिससे कन्नौज का रुका हुआ विकास और आगे बढ़ जाए।

अखिलेश ने बयान तो योगी सरकार पर हमला करने के लिए दिया था , परन्तु इसका उल्टा असर पड़ता दिख रहा है। बीजेपी ने अखिलेश के बयान को तुरंत पकड़ लिया और उसे सनातन विरोध से जोड़ दिया । 

अखिलेश के बयान पर बीजेपी का पलटवार

बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पलटवार करते हुए अखिलेश को उनके शासन के दौरान हुए इत्र घोटाले और उनके दिवंगत पिता मुलायम सिंह यादव के गोशाला प्रेम की याद दिलाई। भाजपा नेता ने कहा कि, जब उन्होंने लखनऊ में कान्हा उपवन प्रोजेक्ट बनाया था, तब मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फोन पर बधाई दी थी और आज अखिलेश यादव को गोशाला से दुर्गंध आती है ।

दिनेश शर्मा ने कहा कि, अखिलेश सरकार में सड़कों पर टहलने वाले गाय और गौवंश को काट दिया जाता था। उसके मांस का व्यापार आम बात हो गई थी।परन्तु आज सीएम योगी ने यह बंद कर दिया है। राज्य के मौजूदा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यादव समाज से आने वाले बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है। 

आठ साल बेमिसाल - सुनील यादव 

4o2p6i4.jpeg

वाराणसी में होर्डिंग लगाकर अखिलेश यादव को हस्ती मिटने की चेतावनी देने वाले भाजपा जनता युवा मोर्चा के सदस्य सुनील यादव ने गाय और गोवंश का ख्याल रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जम कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, योगी राज में उत्तर प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य हो रहा है।
 
योगी आदित्यनाथ के प्रमुख कार्यों को गिनाते हुए सुनील यादव ने कहा कि, पिछले 8 सालों के दौरान माफिया का सफाया हो चुका है। इसके साथ ही डबल इंजन की सरकार में किसानों, मजदूरों,  महिलाओं और युवाओं के कल्याण और विकास के लिए काफी तेजी से काम हो रहा है। जरूरतमंद लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ का ऐतिहासिक आयोजन किया गया और राज्य में निवेश को काफी बढ़ावा मिला है । 

अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा नेता सुनील यादव ने कहा कि भारत में औरंगजेब जैसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमेशा मुसलमानों को साथ लेकर चलने वाले अखिलेश यादव ने कभी सनातन को नहीं माना। 

दरअसल गाय और गोवंश का सनातन धर्म से गहरा रिश्ता है। हिंदू समाज इन्हें पवित्र मानता है और इनकी पूजा करता है । गाय और गोवंश से भागवान श्रीकृष्ण का अनोखा संबंध था। इसकी वजह से भी यदुवंशी यानि यादव समाज का इनसे विशेष लगाव है। यही वजह है कि अखिलेश यादव के बयान से यादव समाज के बहुत से लोग भी नाराज हैं ।