सनातन धर्म में हर छोटी से छोटी चीज का कोई ना कोई महत्व होता है। झाड़ू का संबंध मां लक्ष्मी से माना गया है। जिन घरों में झाड़ू का सम्मान और रखरखाव ठीक तरह से होता है वहां पर सदैव मां लक्ष्मी का वास होता है। ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में इसके कई उपाय बताए गए है, जिन्हें आजमाने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
झाड़ू से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जो आप पर माता लक्ष्मी की कृपा करा सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने में घर की झाड़ू का भी बहुत महत्व है। आप अगर धन प्राप्ति करना चाहते हैं, तो वास्तु से जुड़े झाड़ू के इन नियमों का पालन भी जरूर कीजिए।
झाड़ू से जुड़े वास्तु उपाय
* सूर्यास्त के बाद कभी भी घर पर झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। सूर्यास्त के बाद मां लक्ष्मी घरों में वास करती हैं ऐसे में सूर्यास्त के समय झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और उस घर से रूठ जाती हैं। इस कारण से भूलकर भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगान चाहिए।
* अपने घर को आर्थिक परेशानियों से बचाने के लिए मां लक्ष्मी का सदैव आशीर्वाद पाने के लिए झाड़ू को घर के ऐसे हिस्से में रखना चाहिए जहां पर किसी की नजर आसानी से न पड़े।
* जब भी आप झाड़ू लेने जाएं तो उसके रंग का भी ध्यान रखें। यदि आप अपने घर के लिए झाड़ू लेने जा रहे हैं तो सफेद या नीले रंग का चुनाव करें। क्योंकि, ये दोनों ही रंग शांति के प्रतीक हैं और इस रंग के झाड़ू लाने से घर- परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
* अगर आप घर में नई झाड़ू लेकर आ रहे है तो सबसे पहले उस पर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए। इसके बाद ही इसे उपयोग में लाना चाहिए। इसके अलावा नए झाड़ू के बीच के हिस्से को लाल रंग के कपड़े से बांधना चाहिए। माना जाता है की ऐसा करने से यदि झाड़ू से कोई वास्तु दोष जुड़ा है तो वह दूर हो जाता है।
* आपको घर में झाड़ू को हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। क्यूंकि झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक है और पश्चिम दिशा मां लक्ष्मी की कहलाती है। इसके साथ ही जब भी घर पर नई झाड़ू लाएं तो इसका प्रयोगा शनिवार के दिन करना शुभ होता है।