एआर रहमान की तबीयत बिगड़ी तो बोलीं सायरा बानो, 'प्लीज मुझे एक्स वाइफ ना कहें'

Authored By: News Corridors Desk | 16 Mar 2025, 04:15 PM
news-banner
बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान को रविवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर्स ने उनके कुछ जरूरी टेस्ट किए और इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या थी, जिसके चलते उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया था।

सायरा बानो ने दी प्रतिक्रिया, तलाक की खबरों को किया खारिज


एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो ने मीडिया से बातचीत में एक अहम बयान दिया। उन्होंने कहा, “अस्सलाम वालेकुम, मैं सायरा रहमान बोल रही हूं। मैं एआर रहमान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मुझे पता चला कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है और अब वे स्वस्थ हैं। अल्लाह के फ़ज़ल से सब ठीक है।”

सायरा बानो ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका और रहमान का तलाक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि हम लोग आधिकारिक रूप से तलाकशुदा नहीं हैं। हम अब भी पति-पत्नी हैं। मेरे स्वास्थ्य कारणों के चलते हमें अलग होना पड़ा, क्योंकि मैं उन्हें तनाव नहीं देना चाहती थी।”

मीडिया से की खास अपील


सायरा बानो ने मीडिया से अपील की कि उन्हें 'एक्स वाइफ' कहकर संबोधित न किया जाए। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ अलग रह रहे हैं, लेकिन मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं। मैं उनकी फैमिली से भी कहना चाहती हूं कि वे उन्हें अधिक तनाव न दें और उनका पूरा ख्याल रखें।”

फैंस ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना


जैसे ही एआर रहमान के स्वास्थ्य की खबर सोशल मीडिया पर आई, उनके फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर 'गेट वेल सून' मैसेजेस की भरमार रही।

फिलहाल स्वस्थ हैं एआर रहमान


एआर रहमान अब पूरी तरह ठीक हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उनके फैंस और परिवार के लोग उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब सभी ने राहत की सांस ली है।