इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के सपोर्ट में ये क्या बोल गए सोनू सूद!

Authored By: News Corridors Desk | 16 Mar 2025, 05:54 PM
news-banner
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्मों के अलावा समाज सेवा के लिए भी जाने जाते हैं। खासकर, कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह लोगों की मदद की, उससे उन्हें ‘मसीहा’ कहा जाने लगा। अब सोनू सूद एक खास सोशल मीडिया पोस्ट के चलते चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने नए कलाकारों को ट्रोल करने वालों पर नाराजगी जताई है।

नए कलाकारों कर रहे ट्रोलिंग का सामना


हाल ही में श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इनकी एक्टिंग को लेकर नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच सोनू सूद ने बिना किसी का नाम लिए, नए कलाकारों को सपोर्ट करने की अपील की है।

सोनू सूद का सोशल मीडिया पोस्ट


15 मार्च को सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा,

“फिल्म इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों में नए कलाकारों के प्रति दयालु रहें। कोई भी जब शुरुआत करता है तो वह परिपूर्ण नहीं होता। हम सभी अनुभव से सीखते हैं। केवल कुछ लोगों को ही दूसरा मौका मिलता है। किसी भी क्षेत्र में सफलता या असफलता पूरी टीम की सामूहिक जिम्मेदारी होती है। हम सभी सीखने वाले हैं। आइए नए कलाकारों को समर्थन दें और उन्हें प्रोत्साहित करें। प्यार फैलाएं।”

‘नादानियां’ से इब्राहिम का डेब्यू


‘नादानियां’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और यह इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म है। उन्होंने अर्जुन मेहता नाम के किरदार को निभाया है। हालांकि, उन्हें दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोगों ने उनकी एक्टिंग को सराहा, जबकि कुछ ने आलोचना की।

खुशी कपूर की परफॉर्मेंस


इस फिल्म में खुशी कपूर पिया सिंह का किरदार निभा रही हैं। 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म से पहले खुशी ‘लवयापा’ और ‘द आर्चीज’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, वह भी फिल्मी दुनिया में नई हैं और सीखने की प्रक्रिया में हैं। सोनू सूद ने अपने पोस्ट के जरिए दोनों नए कलाकारों का समर्थन किया है।

फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्शन


‘नादानियां’ का निर्देशन शौना गौतम ने किया है। इसमें खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के अलावा जुगल हंसराज, दीया मिर्जा, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

सोनू सूद का संदेश: सकारात्मकता फैलाएं


सोनू सूद का यह संदेश उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो नए कलाकारों को बिना किसी ठोस वजह के ट्रोल करते हैं। उन्होंने यह याद दिलाया कि कोई भी कलाकार पहली बार में परफेक्ट नहीं होता और उसे सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए।