तेज प्रताप के वायरल वीडियो पर ये क्या बोल गए शाहनवाज हुसैन

Authored By: News Corridors Desk | 16 Mar 2025, 01:27 PM
news-banner

 भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने हाल ही में बिहार में पुलिसकर्मियों की मौत, तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो और लाउडस्पीकर विवाद समेत कई अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है और नीतीश कुमार की सरकार अच्छा काम कर रही है।


बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर बोले शाहनवाज हुसैन


बिहार में हाल ही में हुई पुलिसकर्मियों की मौत को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कुछ घटनाएं जरूर हुई हैं, लेकिन बिहार में कानून व्यवस्था मजबूत है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है और राज्य में स्थिति सामान्य बनी हुई है।

तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया


आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो, जिसमें वे एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए कह रहे हैं और नहीं मानने पर सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं, इस पर शाहनवाज हुसैन ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "अगर तेज प्रताप को ठुमका देखना है, तो कहीं और जाएं। पुलिसवालों से ठुमका लगवाने की सोच रखना गलत है।" उन्होंने लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि पहले उनके पिता डीआईजी से खाना बनवाते थे, अब बेटा पुलिस से नाच करवाना चाहता है।

लाउडस्पीकर और नमाज विवाद पर सफाई


लाउडस्पीकर और नमाज को लेकर हो रही चर्चाओं पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार किसी भी तरह से नमाज को रोकना नहीं चाहती। उन्होंने स्पष्ट किया कि नमाज पांच समय पर होती है और होती रहेगी। लाउडस्पीकर का मुद्दा हर राज्य सरकार का अपना निर्णय है और सरकार सभी धर्मों के साथ समानता का व्यवहार करती है।

शिक्षा को लेकर बोले शाहनवाज हुसैन


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि मुसलमान शिक्षा में पीछे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है और यह देश हित में होगा। शाहनवाज हुसैन ने भाजपा और मोदी सरकार के "सबका साथ, सबका विकास" के नारे को दोहराते हुए कहा कि देश में सभी वर्गों की प्रगति के लिए काम किया जा रहा है।