Sunita Williams Returns : सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी को लेकर पीएम मोदी ने लिखा पत्र

Authored By: News Corridors Desk | 18 Mar 2025, 05:35 PM
news-banner

नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स करीब नौ महीने तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ‘फंसे’ रहने के बाद अब धरती पर वापसी करने को तैयार हैं। अंतरिक्ष में फंसी सुनिता अपने साथी बुच विलमोर के साथ वापसी के लिए अंतरिक्ष यान में सवार हो चुकी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स के नाम एक भावपूर्ण पत्र लिखकर उनकी सुरक्षित वापसी की कामना की है। पीएम मोदी की ओर से एक मार्च को ये पत्र लिखा गया था। 

पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी

पीएम मोदी ने अपने पत्र में सुनीता विलियम्स की खूब तारीफ की। पीएम मोदी ने पत्र लिख कहा कि भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आपकी वापसी के बाद हम भारत में आपसे मिलने को उत्सुक हैं। भारत के लिए अपनी सबसे प्रतिभाशाली बेटियों में से एक की मेजबानी करना खुशी की बात होगी।' प्रधानमंत्री की ओर से 1 मार्च को लिखा गया यह पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, "जबकि पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता अलग तरह से व्यक्त की।" 

सुनीता ने बनाए कई रिकॉर्ड

सुनीता विलियम्स नौ महीने के बाद धरती पर वापस आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। बता दें कि सुनीता ने ISS में 285 दिन निकले हैं, पृथ्वी की 4576 बार परिक्रमा लगाई है और अबतक 121,347,491 माइल्स ट्रैवल कर लिया है।

सुनीता को मिलेगा रेस्ट टाइम

सुनीता विलियम्स और बचपन मोड़ को अब कुछ देर के लिए रेस्ट पीरियड दिया जाएगा। बता दें की नासा के मिशन कंट्रोल ने उन्हें दो Do Not Disturb मोड ऑन करने की इजाजत दे दी है। यानी कि अगले कुछ घंटे उनको लेकर ज्यादा इनपुट सामने नहीं आएंगे।