भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) अब एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। क्रिकेट के मैदान में लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले ‘दादा’ अब एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। नेटफ्लिक्स (Netflix) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (Khakee: The Bengal Chapter) में सौरव गांगुली पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।
फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज
हाल ही में सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने भी इंस्टाग्राम पर इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, “द बंगाल टाइगर मीट्स द बंगाल चैप्टर”।
एक फैन ने कमेंट किया, “क्या बात है दादा! अब एक्टिंग में भी छक्के मारने वाले हैं। सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहेगा।” वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “गजब का सरप्राइज! आपको पुलिस ऑफिसर के रोल में देखना मजेदार होगा।”
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' की रिलीज डेट
अगर आप भी इस सीरीज को देखने के लिए उत्साहित हैं तो बता दें कि नेटफ्लिक्स इसे 20 मार्च को रिलीज करने जा रहा है। यह सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की तर्ज पर बनाई गई है, जिसमें बंगाल पुलिस की असली घटनाओं को दिखाया जाएगा।
क्या होगी सौरव गांगुली की भूमिका?
हालांकि, सौरव गांगुली का रोल अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन उनकी वर्दी वाली तस्वीर से साफ है कि वह किसी दमदार पुलिस अफसर की भूमिका निभाने वाले हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के बाद एक्टिंग की दुनिया में ‘दादा’ कितना धमाल मचाते हैं!