SIR Second Phase: यूपी सहित 12 राज्यों, यूनियन टेरिटरी का शेड्यूल जारी

Authored By: News Corridors Desk | 27 Oct 2025, 08:17 PM
news-banner

दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले विशेष गहन मतदाता परीक्षण के बाद निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राजस्थान सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR के दूसरे चरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि 28 अक्टूबर से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और सात फरवरी 2026 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सात फरवरी को इन सभी जगहों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में बीएलओ मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए घर घर जाकर जानकारी जुटाएंगे। 
आयोग के अनुसार मतदाता सूची मुद्रण और कार्मिक प्रशिक्षण का काम 28 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूरे एक महीने घर घर जाकर जानकारी जुटाई जाएगी जिसके आधार पर मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण किया जाएगा। 
आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक इस साल 9 दिसंबर मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावों और आपत्तियों को स्वीकार किया जाएगा और उनका निस्तारण किया जाएगा। 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण रहेगा जिस दौरान सुनवाई और वेरिफिकेशन का काम किया जाएगा। 
प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित कर दी जाएगी।