New Seed Legislation: 59 साल पुराने कानून की जगह लेगा नया कानून, मसौदा जारी

Authored By: News Corridors Desk | 13 Nov 2025, 07:48 PM
news-banner

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने बीज विधेयक, 2025 का मसौदा तैयार किया है जो मौजूदा बीज अधिनियम, 1966 और बीज (नियंत्रण) आदेश, 1983 का स्थान लेगा।
मंत्रालय के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने यह मसौदा लोगों को राय देने के लिए अपने वेबसाइट पर अपलोड किया है। 


बीज विधेयक, 2025 के मसौदे में बाजार में उपलब्ध बीजों और रोपण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, किसानों को किफायती दरों पर अच्छे बीज उपलब्ध कराना, नकली और घटिया बीजों की बिक्री पर अंकुश लगाना, किसानों को हानि से बचाना, नवाचार को बढ़ावा देना, बीज की वैश्विक किस्मों को किसानों तक पहुंचाने के लिए बीज आयात को उदार बनाना और बीज आपूर्ति श्रृंखलाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही द्वारा किसानों के अधिकारों की रक्षा का प्रस्ताव है।


नये बीज मसौदा विधेयक में नगण्य श्रेणी के अपराधों को अपराधमुक्त किया जाना प्रस्तावित है, जिससे व्यापार सुगमता को बढ़ावा मिले और अनुपालन का बोझ कम हो। हालांकि इसके साथ ही अपराध के गंभीर उल्लंघन पर दंड के कड़े प्रावधान बनाए रखे गये हैं।