बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है और सलमान जोर-शोर से इसके प्रचार में जुटे हुए हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की, जिसमें नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) भी शामिल था। इस दौरान उन्होंने कंगना रनौत का जिक्र करते हुए एक दिलचस्प टिप्पणी भी की।
नेपोटिज्म पर सलमान खान का बयान
सलमान खान ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए कहा कि इस इंडस्ट्री में कोई भी पूरी तरह से सेल्फ-मेड (स्वनिर्मित) नहीं है। हर कोई किसी न किसी टीम के सहारे आगे बढ़ता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर मेरे पिता सलीम खान इंदौर से मुंबई नहीं आए होते, तो वह आज भी किसान होते।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई व्यक्ति अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाता है तो इसे नेपोटिज्म कहकर क्यों देखा जाता है? मेरे पिता ने फिल्म इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत की और मैं उनका बेटा होने के नाते या तो वापस जाता या मुंबई में रहकर काम करता। अब लोग इसे नेपोटिज्म कहते हैं, लेकिन मुझे यह पसंद है।"
रवीना की जगह लिया कंगना का नाम
इंटरव्यू के दौरान जब एक पत्रकार ने सलमान से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बारे में सवाल किया, तो सलमान ने गलती से रवीना की जगह कंगना सुन लिया। यह सुनते ही वह चौंक गए और पूछा, "कंगना की बेटी आ रही है?"
इसके बाद पत्रकार ने स्पष्ट किया कि वह रवीना की बेटी राशा के बारे में पूछ रहे थे। इस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगर कंगना की बेटी आएगी तो वह फिल्म इंडस्ट्री में आएगी या राजनीति में? और फिर लोग इसे भी नेपोटिज्म कहेंगे।"
कंगना ने शुरू की थी नेपोटिज्म पर बहस
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा सबसे पहले कंगना रनौत ने उठाया था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स को मिलने वाले मौके को लेकर कई बार बयान दिए हैं और कई बड़े फिल्म निर्माताओं को भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
कंगना अक्सर इस मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं और इसी कारण वह कई बार विवादों में भी घिर जाती हैं। उनका मानना है कि स्टारकिड्स को आसानी से मौके मिल जाते हैं, जबकि आउटसाइडर्स (बाहरी लोग) को संघर्ष करना पड़ता है।
सलमान खान की 'सिकंदर' को लेकर चर्चा
सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। सलमान अपनी पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा।
सलमान खान का नेपोटिज्म पर दिया गया बयान फिर से इस विषय को चर्चा में ले आया है। उन्होंने इसे एक सामान्य प्रक्रिया बताया और कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कंगना रनौत इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं। वहीं, फैंस अब बेसब्री से 'सिकंदर' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।