गोल्ड स्मगलिंग (Gold Smuggling) मामले में फंसी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। उनके पति जतिन हुक्केरी (Jatin Hukkeri) ने कोर्ट में बताया कि शादी के एक महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे। जतिन को भी इस केस में आरोपी बनाया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी गिरफ्तारी रोकने के लिए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
शादी के एक महीने बाद ही अलग हुए थे जतिन और रान्या
जतिन हुक्केरी के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि नवंबर 2023 में शादी के बाद कुछ निजी कारणों से दिसंबर 2023 से दोनों अलग रहने लगे थे। जतिन को डर था कि रान्या राव से संबंधों के चलते उन्हें भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है। इसी कारण उन्होंने पहले ही हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी।
11 मार्च को कोर्ट ने जतिन को दी थी राहत
कर्नाटक हाईकोर्ट ने 11 मार्च 2024 को जतिन हुक्केरी के खिलाफ किसी भी पुलिस कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। हालांकि, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) इस फैसले पर आपत्ति जता सकता है, जिसकी सुनवाई 24 मार्च 2024 को होगी।
रान्या राव 3 मार्च को हुई थीं गिरफ्तार
अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च को दुबई से सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि वह सोना छुपाकर भारत लाने के रैकेट में शामिल थीं।
उनकी कई जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज हो चुकी हैं।
अब उन्होंने सत्र न्यायालय (Sessions Court) में नई जमानत याचिका दायर की है।
रान्या के पिता भी मामले से हुए अलग
रान्या राव के पिता आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव (IPS Ramachandra Rao) ने भी कहा कि शादी के बाद से उनकी बेटी ने उनसे दूरी बना ली थी। अब इस केस में जतिन हुक्केरी का नाम सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है।
आगे क्या होगा?
24 मार्च को हाईकोर्ट जतिन हुक्केरी के खिलाफ सुनवाई करेगा।
रान्या राव की जमानत याचिका पर जल्द फैसला आ सकता है।
DRI इस केस की गहराई से जांच कर रहा है और नए खुलासे हो सकते हैं।
इस हाई-प्रोफाइल केस पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं। अब देखना यह होगा कि रान्या राव को जमानत मिलती है या नहीं और जतिन हुक्केरी को राहत मिलेगी या नहीं।