स्पेशल ओलंपिक विंटर विजेताओं से मिले पीएम मोदी, शेयर की तस्वीरें

Authored By: News Corridors Desk | 18 Mar 2025, 05:36 PM
news-banner
भारत के एथलीटों ने इटली के ट्यूरिन में आयोजित विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने कुल 33 पदक (8 स्वर्ण, 18 रजत, 7 कांस्य) जीतकर देश को गौरवान्वित किया। अंतिम दिन भारतीय एथलीटों ने चार स्पर्धाओं में 12 पदक जीतकर अपने कौशल और समर्पण का परिचय दिया।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल की इस असाधारण उपलब्धि पर हर्ष जताया और संसद में एथलीटों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा,

"मुझे अपने एथलीटों पर गर्व है, जिन्होंने इटली के ट्यूरिन में भारत को गौरव दिलाया। हमारे अविश्वसनीय दल ने 33 पदक जीते हैं।"

इसके साथ ही उन्होंने एथलीटों के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की।

स्नोशूइंग और स्कीइंग में बेहतरीन प्रदर्शन

स्नोशूइंग स्पर्धा में भारत ने पहले जीते गए छह पदकों में चार और पदक जोड़े।

25 मीटर स्नोशूइंग स्पर्धा में वासु तिवारी, शालिनी चौहान और तान्या ने रजत पदक जीते।

जहांगीर ने इसी वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।

अल्पाइन स्कीइंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

राधा देवी और निर्मला देवी ने इंटरमीडिएट स्लैलम में रजत पदक जीते।

अभिषेक कुमार ने नोविस स्लैलम में रजत पदक हासिल किया।

फ्लोरबॉल और क्रॉस-कंट्री स्कीइंग में भी सफलता

क्रॉस-कंट्री स्कीइंग में आकृति ने 100 मीटर क्लासिक

ल टेक्नीक में कांस्य पदक जीता।

फ्लोरबॉल स्पर्धा में भारत की महिला पारंपरिक टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक जीता।

स्पेशल ओलंपिक भारत की सराहना

स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे एथलीटों ने फिर साबित किया कि समर्पण और दृढ़ता के साथ कोई भी सीमा नहीं होती।

भारत की शानदार पदक तालिका

स्नोशूइंग और अल्पाइन स्कीइंग: 10-10 पदक

स्नोबोर्डिंग: 6 पदक

शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग: 4 पदक

क्रॉस-कंट्री स्कीइंग: 2 पदक

फ्लोरबॉल: 1 पदक

इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से भारतीय एथलीटों ने विश्व मंच पर अपनी ताकत साबित की है।