MedTech: आईसीएमआर और गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से महा मेडटेक मिशन

Authored By: News Corridors Desk | 26 Oct 2025, 01:52 PM
news-banner

दिल्ली। अनुसंधान राष्ट्रीय रिसर्च प्रतिष्ठान ANRF ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR और गेट्स फाउंडेशन के सहयोग “महा MedTech” नाम से एक महत्वाकांक्षी पहल की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य भारत के चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवाचार को गति देना, उच्च लागत वाले आयातों पर निर्भरता कम करना और किफायती एवं उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा प्रौद्योगिकियों तक समान पहुँच को बढ़ावा देना है।

यह मिशन शैक्षणिक और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों, अस्पतालों, स्टार्टअप्स, एमएसएमई, मेडटेक उद्योग और विभिन्न संस्थाओं के बीच सहयोग सहित विभिन्न संस्थाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। प्रत्येक परियोजना के लिए ₹5-25 करोड़  और स्पेशल मामलों में ₹50 करोड़ तक के माइलस्टोन-लिंक्ड फंडिंग के साथ, यह मिशन उन परियोजनाओं को सहायता प्रदान करेगा जो बाज़ार में प्रभावशाली मेडटेक निवारण में सहयोग करती हैं।