पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है। यह कदम उसके द्वारा एक भारतीय यूट्यूबर के घर पर किए गए ग्रेनेड हमले के बाद उठाया गया। जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में 16 मार्च को यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रॉजर संधू के घर पर यह हमला हुआ था। हमले के बाद शहजाद भट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी।
हमले के पीछे डिजीटल एक्सटॉर्शन का मामला
जालंधर देहात पुलिस की जांच के अनुसार, यह मामला डिजीटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि संधू और भट्टी पहले दोस्त थे। संधू ने भट्टी को ऑनलाइन गिफ्टिंग के माध्यम से पैसा कमाने में मदद की थी, लेकिन बाद में जब उसने यह बंद कर दिया, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी दौरान संधू के किसी समर्थक ने कुछ धार्मिक टिप्पणियां भी कर दीं, जिससे विवाद और गहरा हो गया।
ग्रेनेड फेंका लेकिन फटा नहीं
हमले के समय यूट्यूबर रॉजर संधू घर के अंदर ही मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से ग्रेनेड फटा नहीं, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर नजर आए, जिन्होंने पिन खींचकर ग्रेनेड फेंका, मगर वह किसी कारणवश विस्फोट नहीं कर सका। पुलिस इस हमले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और इसमें शामिल लोगों की तलाश जारी है।
शहजाद भट्टी का सोशल मीडिया अकाउंट बैन
हमले के बाद, जालंधर पुलिस ने जब यह पुष्टि कर ली कि इसके पीछे शहजाद भट्टी का हाथ है, तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया कंपनियों को उसके अकाउंट बैन करने की अर्जी दी। इसके परिणामस्वरूप, रातों-रात भट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए। अब भारत में उसका कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं खोला जा सकता।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस हमले के पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे और उनकी मंशा क्या थी। फिलहाल, डिजिटल एक्सटॉर्शन और धार्मिक विवाद को इस घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।