इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने 20 मार्च 2025 को दिल्ली में भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें देश के कई बड़े विपक्षी नेता शामिल हुए। इस आयोजन ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को तेज कर दिया है।
इन विपक्षी नेताओं ने की शिरकत
इस इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, सपा सांसद जया बच्चन, कांग्रेस नेता शशि थरूर, शमा मोहम्मद, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह मौजूद रहे।
शशि थरूर ने IUML को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "IUML हमारी सहयोगी पार्टी है और संसद में इसकी मजबूत उपस्थिति है। हम इस इफ्तार पार्टी में शामिल होकर बेहद खुश हैं और IUML को रमजान की शुभकामनाएं देते हैं। सभी को रमजान मुबारक हो।"
संजय सिंह ने अमन और खुशहाली की मांगी दुआ
AAP सांसद संजय सिंह ने भी इफ्तार में शामिल होकर IUML को बधाई दी। उन्होंने कहा, "आज IUML ने एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। मैं सभी को रमजान की मुबारकबाद देता हूं और देश में अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआ करता हूं।"
शमा मोहम्मद और सुधा मूर्ति ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने इफ्तार को प्रेम और शांति का प्रतीक बताया। वहीं, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने भी सभी को शांतिपूर्ण और खुशहाल रमजान की शुभकामनाएं दीं।
राजनीतिक गठबंधन को लेकर अटकलें तेज
इस इफ्तार पार्टी में विपक्षी नेताओं की मौजूदगी ने 2024 चुनावों से पहले नए राजनीतिक गठजोड़ की अटकलों को हवा दे दी है। हालांकि, यह आयोजन धार्मिक सौहार्द के लिए था, लेकिन इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।